यूपी की जेल बनी मुर्गीखाना! जेलों में क्षमता से दोगुना अधिक भरे हैं कैदी
dainikbhaskar.com Reporter
| Nov 03, 2013, 12:41PM IST
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदियों की कुल क्षमता 48298
है। बावजूद इसके यहां इन जेलों में कुल 81027 कैदी मौजूद हैं। मतलब 167
प्रतिशत से अधिक कैदी इन जेलों में हैं। इस ओवरक्राउडिंग की सूचना का
खुलासा एक आरटीआई के तहत हुआ है।
यहआरटीआई जेलों में बंद कैदियों की स्थितियों और दण्ड प्रक्रिया
संहिता की धारा 436 (क) अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य राज्यपाल
एवं मुख्य सचिव को भेजी गई थी।
इस संबंध में यह बताया गया कि यह आंकड़ा कोई नया नही है बल्कि 2010
में इतनी ही क्षमता वाली जेलों में 83,805 कैदी थे। ऐसे हालात के बावजूद
जेलों की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस
ओवरक्रॉउडिंग की वजह से कैदियों के मानवाधिकारों का खुला हनन हो रहा है।
आगे देखें यूपी जेल का हाल बताती आरटीआई की कॉपी...
चौकाने वाली बात यह है कि कुल कैदियों में सिर्फ 25567 ही दोषी सिद्ध हुए हैं बाकि सभी 55460 कैदी विचाराधीन हैं। यानि जिनका जुर्म साबित नहीं हुआ है। ऐसे कैदियों का संख्या दोगुनी से भी ज्यादा है। यह आंकड़ें एक बात और साबित करते हैं कि न्यायालयों की कानून व्यवस्था बहुत धीमी है।
http://www.bhaskar.com/article/UP-LUCK-abuses-of-the-rights-of-prisoners-in-uttar-pradesh-jail-4423260-PHO.html?seq=3
गौरतलब है कि दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 436 (क) विचाराधीन कैदियों
को निरुद्ध करने की अधिकतम अवधि बताती है। इस धारा के अनुसार कोई कैदी
जिसका अपराध (ऐसा अपराध नहीं है जिसके लिए उसे मृत्यु दंड दिया जाए) साबित न
हुआ हो। वह अपनी अधिकतम अवधि से ज्यादा समय जेल में बिता लेता है तो उसे
न्यायालय द्वारा छोड़ दिया जाता है।
http://www.bhaskar.com/article/UP-LUCK-abuses-of-the-rights-of-prisoners-in-uttar-pradesh-jail-4423260-PHO.html?seq=4
http://www.bhaskar.com/article/UP-LUCK-abuses-of-the-rights-of-prisoners-in-uttar-pradesh-jail-4423260-PHO.html?seq=4
इस आरटीआई के अनुसार गोरखपुर में 22, एटा में 11, फतेहपुर में 05,
जौनपुर में 04, सीतापुर में 17, बिजनौर में 04, खीरी में 27 और शाहजहांपुर
में 01 विचाराधीन कैदी मौजूद हैं। यह सभी कैदी धारा 436 (क) का अवधि से
ज्यादा समय जेल में बिता चुके हैं।
No comments:
Post a Comment