'आप' कर रही है 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' के नाम का प्रयोग विशेष
- Written by Editor
- Saturday, 16 November 2013 15:09
लखनऊ:
अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में बनी राजनीतिक पार्टी 'आप' (आम आदमी
पार्टी) आज भी अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए आईएसी (इंडिया अगेंस्ट
करप्शन ) के नाम का सहारा ले रही है|
लखनऊ
स्थित आरटीआई महिला मंच की उर्वशी शर्मा ने 'आप' नेता अरविन्द केजरीवाल को
खुला पत्र लिखकर यह आरोप लगाया है| उर्वशी ने केजरीवाल को याद दिलाया कि
उन्होंने आम जनता के सामने यह वादा किया था कि 26 नवम्बर 2012 के बाद वह
किसी भी प्रकार इंडिया अगेंस्ट करप्शन के नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे जबकि
वह अभी भी आईएसी की ई मेल आईडी का इस्तेमाल अपनी राजनीतिक पार्टी के
प्रचार-प्रसार के लिए कर रहे हैं| उर्वशी ने कहा कि मुझे इस बात का पता तब
चला जब अरविन्द केजरीवाल को मेरे द्वारा कल भेजे गए एक ई मेल का जवाब मुझे indiaagainstcorruption.2010@gmail.com
से मिला जिसका रिटर्न लिंक
http://rtiseminar071213.blogspot.in/2013/11/thanks-lot-for-writing-us-re-invite.html जिससे यह साबित होता है कि आम आदमी पार्टी आज भी इंडिया अगेंस्ट करप्शन के
नाम का प्रयोग कर रही है|
उर्वशी ने
केजरीवाल से सवाल किया जब आप श्री अन्ना हजारे जिन्हें आप अपना गुरु और
पूज्यनीय मानते हैं उनसे किया गया वादा नहीं निभा सकते तो चुनाव में जनता
से किये जा रहे वादों को कैसे निभाएंगे|
No comments:
Post a Comment